अयोध्या मामले पर शनिवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

0

ऐसा पहली बार है कि कोई फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा। आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार से शुक्रवार तक सुनवाई करता है, या फैसले सुनाता है।



नई दिल्ली, 08 नवम्बर (हि.स.) । सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर नौ नवम्बर को फैसला सुनाएगा। पिछले 16 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। नौ नवम्बर को शनिवार है और ऐसा पहली बार है कि कोई फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा। आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार से शुक्रवार तक सुनवाई करता है, या फैसले सुनाता है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बुलाकर बैठक की थी। इस मामले पर 40 दिनों तक सुनवाई हुई। सुनवाई छह अगस्त से रोजाना हो रही थी।
चीफ जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान बेंच में जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *