प्रशांत भूषण के खिलाफ चलता रहेगा अदालत की अवमानना का मामला
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 के अवमानना मामले में प्रशांत भूषण का स्पष्टीकरण अस्वीकार कर दिया है। प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई चलेगी। इस मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।
कोर्ट ने पिछली 4 अगस्त को इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि हम सभी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हैं। उसके बाद कोर्ट की अवमानना आता है। दोनों के बीच एक पतली लकीर है। कोर्ट ने धवन से कहा कि ये संस्था की गरिमा को बचाने का मामला है।
धवन ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान पहले राम जेठमलानी ने प्रशांत भूषण की ओर से सफाई दी थी। उसके बाद कोर्ट ने इन-कैमरा सुनवाई की। प्रशांत भूषण पर पूर्व चीफ जस्टिस एचएस कपाड़िया और केजी बालाकृष्णन के खिलाफ आरोप लगाने का मामला है।