बिहार में विस चुनाव टाले जाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में विधानसभा चुनाव टाले जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता ने राज्य में कोरोना के चलते बिगड़े हालात का हवाला दिया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आयोग हालात के मुताबिक फैसला लेने में समर्थ है।
याचिका में कहा गया था कि कोरोना से मुक्त होने तक बिहार में चुनाव कराने पर तब तक रोक लगाने का दिशा-निर्देश दिया जाए जब तक बिहार सरकार वहां के नागरिकों को चुनाव के लिए पर्याप्त सुविधाएं न दे। बता दें कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवम्बर में होने वाला है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को खत्म हो रहा है।