नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में कोरोना से मौत का मुआवजा पाने में लोगों को समस्याएं होने पर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री को कुछ नहीं पता। श्रीमान् सचिव, आप किस लिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या आप अंग्रेजी जानते हैं? हमारे आदेश को समझते हैं? कोर्ट ने कहा कि जल्द मुआवजा दें, नहीं तो लीगल सर्विस अथॉरिटी को जिम्मेदारी सौंप देंगे। नौकरशाही की देर करने की नीयत है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ बैठ कर प्रक्रिया को सरल बनाएं।
सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह ने पूछा कि दस हजार लोगों में से कितनों को अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र मिला है। कम से कम दस हजार लोगों को तो मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए था। जिनकी कोरोना से मौत हुई उनकी जानकारी भी तो सरकार के पास होगी।