देशभर के आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने की मांग, केन्द्र एवं राज्य सरकारों को नोटिस

0

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट बच्चों और दुग्धपान कराने वाली मांओं को पोषक आहार और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की मांग पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है।
याचिका महाराष्ट्र की दीपिका जगतराम साहनी ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कालिन गोंजाल्वेस ने कहा कि कोरोना के चलते लगभग 14 लाख आंगनवाड़ी केन्द्र बंद हैं। बच्चों और माताओं को भोजन और स्वास्थ्य सहायता नहीं मिल पा रही है। इस वजह से बच्चों में भूखमरी और दूसरी समस्याएं पैदा हो रही हैं। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोई सहायता नहीं मिल रही है।
याचिका में मांग की गई है कि देश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र में काम करने वाली हेल्थ वर्करों और आशा वर्करों की हालत और खराब है। उन्हें अपनी सैलरी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *