सुप्रीम कोर्ट ने बंद की एमएम कलबुर्गी की हत्या से जुड़े केस की निगरानी

0

कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई बंद करते हुए कहा कि अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है।



नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.) । सुप्रीम कोर्ट ने अकादमी विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता एमएम कलबुर्गी की हत्या से जुड़े केस की निगरानी बंद कर दी है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई बंद करते हुए कहा कि अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है और कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच एसआईटी जांच की मानिटरिंग कर रही है। गौरतलब है कि 26 फरवरी, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गौरी लंकेश की हत्या की जांच करने वाली एसआईटी ही एमएस कलबुर्गी की हत्या की जांच करेगी। कोर्ट ने कहा था कि कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच इस जांच की मानिटरिंग करेगी।
कलबुर्गी की हत्या अगस्त 2015 में उनके बेंगलुरु स्थित निवास पर दिनदहाड़े की गई थी । उमा देवी के मुताबिक जिन लोगों ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गोविंद पनसारे और पुणे में नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या की, उन्हीं लोगों और संगठन ने कलबुर्गी की हत्या भी की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *