गुजरात राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

0

याचिकाकर्ता की ओर से कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत की वेकेशन बेंच के समक्ष इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने कल यानि 19 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया है।



नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव कराने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि 19 जून को सुनवाई करेगा। याचिका गुजरात के कांग्रेस विधायक परेश भाई धनानी ने दायर की है।

याचिकाकर्ता की ओर से कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत की वेकेशन बेंच के समक्ष इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने कल यानि 19 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया है।

अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य बनने से खाली हुई इन सीटों पर पांच जुलाई को अलग-अलग चुनाव होने हैं। ऐसी सूरत में भाजपा को दोनों सीटों पर जीत मिल जाएगी।

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक अमित शाह को लोकसभा चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र 23 मई को मिला था, जबकि स्मृति इरानी को 24 मई को मिला। इससे दोनों के चुनाव में एक दिन का अंतर हो गया। इसी को आधार बनाते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य की दोनों सीटों को अलग-अलग माना है लेकिन चुनाव एक ही दिन होंगे।

ऐसा होने से गुजरात की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल जाएगी क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय होंगे लेकिन एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल जाती। संख्या बल के हिसाब से गुजरात में राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 61 वोट चाहिए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *