नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। आसाराम ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए जमानत देने की मांग की थी।
आसाराम ने इससे पहले जोधपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट में आसाराम के वकील ने आसाराम की पत्नी का मेडिकल रिपोर्ट पेश किया था। पुलिस ने जो रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपी थी उसमें कहा गया था कि आसाराम की पत्नी को कोई गंभीर बीमारी नहीं है। हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 20 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा सूरत की दो बहनों ने भी 2001 में आश्रम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।