कोयला घोटाले की जांच में जिन अफसरों की बहुत जरूरत न हो, उनका तबादला कर सकते हैं : सुप्रीम कोर्ट

0

कोर्ट ने सीबीआई-ईडी से मांगी जांच के लिए आवश्यक अधिकारियों की सूची-मामले की अगली सुनवाई 27 को



नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी से उन अधिकारियों की लिस्ट मांगी है जिनकी कोयला घोटाले की जांच में आगे भी जरूरत रहेगी। कोर्ट ने कहा है कि ज़रूरी अफसरों के अलावा बाकी का तबादला किया जा सकता है। इस मामले पर 27 सितम्बर को अगली सुनवाई।

ईडी ने कार्यकाल पूरा कर चुके 42 अफसरों को मूल कैडर में वापस भेजने की बात कही थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आदेश दिया था कि कोयला घोटाला मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का ट्रांसफर कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होना चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *