नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 25 जून को सुनवाई करेगा।
दरवेश यादव की हत्या पिछले 12 जून को आगरा कोर्ट परिसर में कर दी गई थी। हत्या का आरोपित एक वकील मनीष शर्मा है। मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मारी थी। दरवेश यादव अपनी हत्या से दो दिन पहले ही उप्र बार काउंसिल की अध्यक्ष चुनी गई थीं। उत्तर प्रदेश में वो पहली महिला थीं जो बार काउंसिल का अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं।
दरवेश यादव के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आगरा कोर्ट में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह के बाद दरवेश यादव किसी साथी वकील के चैंबर में बैठी थीं जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।