नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट बिहार के मुजफ्फरपुर में इन्सेफेलाइटिस से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 24 जून को सुनवाई करेगा।
याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजनामी ने दायर किया है। याचिका में राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोर्ट के दखल की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि कोर्ट सरकार को 500 आईसीयू का इंतजाम करने,100 मोबाइल आईसीयू को मुजफ्फरपुर भेजे जाने ,पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी करे। याचिका में मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई है। याचिका दायर करते समय तक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में 108 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।