नई दिल्ली, 09 दिसम्बर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) और देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को सभी अवधि के लोन पर एमसीएलआर रेट में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की।
बैंक के इस कटौती के साथ एक साल का मार्जिनकल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) आठ प्रतिशत से घटकर सालाना 7.90 प्रतिशत रह जाएगा। एसबीआई की ओर से ब्याज दर में की गई ये कटौती 10 दिसम्बर, 2019 से प्रभावी हो जाएगी।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार एमसीएलआर दर में कटौती की है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्याज दर में की गई इस कटौती के साथ वह देश में ‘सबसे सस्ती दर पर कर्ज मुहैया कराने वाला’ बैंक बन गया है।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई परिसंपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का दावा है कि वह देश का सबसे बड़ा मॉर्गेज लेंडर भी है।