स्‍टेट बैंक ने होम लोन किया सस्‍ता, ब्‍याज दर 0.25 प्रतिशत घटाई

0

नई दिल्‍ली, 30 दिसम्‍बर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने सोमवार को होम लोन बाहरी बेंचमार्क दरों में  0.25  प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। इस कटौती के बाद एसबीआई की होम लोन की दरें 7.90 प्रतिशत हो जाएंगी। बैंक की यह नई दरें एक जनवरी 2020 से लागू होंगी।
एसबीआई हर तीन महीने में अपने होम लोन रेट को रिवाइज करता है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का न्यूनतम होम लोन रेट 8.15 प्रतिशत है, जो इस कटौती के बाद एक जनवरी से घटकर 7.90 प्रतिशत पर आ जाएगा। अब एक जनवरी, 2020 से जो भी ग्राहक एसबीआई से होम लोन लेंगे, उन्हें 7.90 प्रतिशत  की दर से ब्याज दर देना होगा।
हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को बाहरी बेंचमार्क दर पर रिस्क प्रीमियम जोड़ने की छूट दी है। ऐसे में अंतिम ब्याज दर 7.90 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है। वर्ष 2019 में अबतक एसबीआई एक साल की मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 65 आधार अंकों की कटौती कर चुका है। आरबीआई  भी इस साल 135 आधार अंकों की कटौती कर चुका है, जबकि अधिकांश बैंकों ने नए लोन के मामले में अधिकतम 44 आधार अंकों की कटौती की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *