स्‍टेट बैंक ने एमसीएलआर 0.15 फीसदी घटाया, सस्‍ता होगा होम और कार लोन

0

नई दिल्‍ली, 07 मई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी कटौती की है। बैंक ने गुरुवार को यह कटौती सभी टेन्‍योर के लिए की है, जिसके बाद एक साल के लिए एमसीएलआर की दर 7.40 फीसदी से कम होकर 7.25 फीसदी हो जाएगा। गौरतलब है कि बैंक ने एमसीएलआर में ये कमी लगातार बारहवीं की है। नई दरें 10 मई, 2020 से लागू होंगी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पूर्व सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने एक दिन पूर्व एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में 0.10 फीसदी कटौती का ऐलान किया था। आईओबी ने शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में बताया है कि हमारे बैंक ने 10 मई से एमसीएलआर को अगली समीक्षा होने तक संशोधित किया है।

इसी तरह पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक साल की अवधि की एमसीएलआर आधारित व्याज दर को 0.10 फीसदी से घटकर 7.90 फीसदी कर दिया है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत बैंक ने ब्याज दरों की समीक्षा की.

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *