स्टेट बैंक ने सस्ता किया लोन, एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की कटौती

0

कटौती के बाद बैंक की नई लोन दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी।



नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। सार्वजिनक क्षेत्र (पीएसयू)  के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सभी अवधि के लोन पर ब्याज दर को 0.15 फीसदी घटा दिया है। एसबीआई ने ये  कटौती बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती के बाद की है। इसके बाद स्टेट बैंक की एक साल वाली मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ट लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) 8.40 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी हो गई है। कटौती के बाद बैंक की नई लोन दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने जुलाई में सभी अवधि के लिए लोन के लिए एमसीएलआर की दरें 0.05 फीसदी तक घटाई थी।
इसके अलावा इस साल एक जुलाई से एसबीआई ने रेपो रेट लिंक्ड होम लोन उत्पादों की शुरुआत की थी, जिसकी वजह से इन नए होम लोन उत्पादों पर ब्याज दर रेपो रेट में बदलाव के साथ स्वत: ही परिवर्तित हो गई है।आरबीआई द्वारा आज की गई रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई की नकद जमा और ओवरड्राफ्ट ग्राहकों के लिए रेपो लिंक्ड लोन दर (आरएलएलआर) बदलकर 7.65 फीसदी हो जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *