नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने सोमवार को सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) घटा दिया है। लोन पर ब्याज दरों में कटौती के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी पर आ जाएगा।
एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की है, जिससे लोन पर ब्याज दरों में भी 0.10 की कमी आएगी। घटी हुई नई दरें 10 सितम्बर से लागू हो जाएंगी। हालांकि इसके साथ ही एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में भी 0.20-0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की इस कटौती से ग्राहकों के जमा पर कम ब्याज मिलेगा।
पिछले दो महीनों में यह तीसरी बार है जब स्टेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दर घटाई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस साल की शुरुआत से अब तक रेपो रेट में 110 बेसिस प्वाइंट्स (1.10 फीसदी) की कटौती कर चुका है। हालांकि इस कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को बैंकों से अभी नहीं मिला है, जबकि रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को रेट कट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। ताकि वे एक अक्टूबर से जारी किए जाने वाले सभी तरह के लोन को तीन बाहरी बेंच मार्कों से किसी एक से जरूर जोड़ें।