यस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है एसबीआई : रजनीश कुमार

0

नई दिल्‍ली/मुंबई, 07 मार्च (हि.स.)। देश के सबसे बड़े और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि यस बैंक का 49 फीसदी शेयर एसबीआई खरीद सकता है। उन्‍होंने शनिवार को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का रिकंट्रक्शन प्लान एसबीआई को मिल गया है। बैंक की लीगल टीम उस प्‍लान पर काम कर रही है। कुमार ने बताया कि एसबीआई की योजना यस बैंक में 2450 करोड़ के निवेश की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यस बैंक के खाताधारकों पर कोई खतरा नहीं है।

रजनीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हमने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि एसबीआई बोर्ड ने बैंक में 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यस बैंक के रिकंट्रक्शन प्‍लान के बारे में बताया था और कहा था कि यस बैंक के सभी खाताधारकों के पैसे सुरक्षित हैं।

उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई ने वित्तिय संकट से जूझ रहे यस बैंक को बचाने के लिए एक कार्ययोजना जारी की है, जिसके तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसमें निवेश करेगा। इसमें एसबीआई की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस योजना को यस बैंक रिकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020 नाम दिया गया है। यह अधिग्रहण तीन साल के लिए होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *