जरूरतमंद लोगों को 50 लाख रुपये का चावल दान करेंगे सौरव गांगुली

0

 नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)।भारत ने कोरोनोवायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जरूरतमंद लोगों को 50 लाख रुपये का चावल दान करने का फैसला किया है।
 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने अपने बयान में कहा, गांगुली उन लोगों को चावल दान करेंगे, जिन्हें सुरक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में रखा गया है।
 कैब ने कहा, सौरव गांगुली लाल बाबा चावल के साथ जरूरतमंद लोगों को 50 लाख रुपये तक के मुफ्त चावल प्रदान करने के लिए आगे आए हैं, जिन्हें सुरक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में रखा गया है। आशा है कि गांगुली की यह पहल राज्य के अन्य नागरिकों को हमारे राज्य के लोगों की सेवा के लिए समान पहल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”
 कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सरकार के आपातकालीन राहत कोष में 5 लाख रुपये का दान दिया है।
 कैब ने एक बयान में कहा, “कैब के अध्यक्ष ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार के आपातकालीन राहत कोष में 5 लाख रुपये दान किए हैं।”
 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोनावायरस को रोकने के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है।
  कोरोना वायरस की वजह से भारत में 14वीं मौत हो गई है। गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया। श्रीनगर के सीडी अस्पताल ने इसकी पुष्टि की। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 629 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *