नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.) हितों के टकराव मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल डीके जैन ने गांगुली को क्लीन चिट दे दी है।
बता दें कि बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने सीएबी के अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा इसके सचिव अभिषेक डालमिया को सौंप दिया था। जैन के अनुसार, गांगुली के इस्तीफा देने के बाद उनसे संबंधित किसी तरह का हितों का टकराव का मुद्दा नहीं बनता है।
जैन ने अपने आदेश में कहा, “मेरे विचार में, गांगुली को लेकर किसी भी तरह के ‘हितों का टकराव’ का मुद्दा एथिक्स अधिकारी के लिए विचार करने योग्य नहीं है। इसलिए मौजूदा शिकायत को निपटाया जाता है। इस आदेश की प्रतियां शिकायतकर्ता, गांगुली और बीसीसीआई को भी भेजी जाती हैं।”
उल्लेखनीय है कि जैन ने कुछ ही दिन पहले एक और दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी इस मामले में क्लीन चिट दी थी।