जियो को मिला 11वां निवेशक, पीआईएफ ने किया 11367 करोड़ रुपये का निवेश

0

नई दिल्‍ली, 18 जून (हि.स.)। रिलायंस इं‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल को महज 9 हफ्ते में 11वां निवेशक मिल गया है। अब सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) ने गुरुवार को जियो प्लेटफॉर्म में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश करने का ऐलान किया है। इसके बदले वेल्थ फंड पीआईएफ को जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

जियो में 1.15 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश
पीआईएफ ने जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी के जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में पिछले 58 दिनों में 11 कंपनियों से निवेश आ चुका है। जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स इन निवेशों से 24.70 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 1,15,693.95 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

फेसबुक से जियो निवेश की हुई थी शुरुआत
सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43573 करोड़ में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। उसके बाद से निवेशकों की लाइन लग गई। फेसबुक के बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला इन्वेस्टमेंट, सिल्वर लेक (दोबारा), अबूधाबी इन्वेस्टमेंट, टीपीजी इन्वेस्टमेंट, एल कैटरटन और अब पीआईएफ इन्वेस्टमेंट ने निवेश किया है।

राईट इश्यू से भी जुटाए 53124 करोड़ रुपये
उल्‍लेखनीय है कि आरआईएल ने राईट इश्यू के जरिए भी 53124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रिलायंस ग्रुप पर नेट डेट करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये है। दरअसल कंपनी ने मार्च 2021 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य रखा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *