सऊदी अरब में 17 महीनों के बाद स्कूल लौटे बच्चे
रियाद, 30 अगस्त (हि.स.)। सऊदी अरब में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण 17 महीनों के बाद छात्र स्कूल में लौटे। केवल 12 वर्ष से ऊपर के छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति दी गई है। अलिमेंट्री और प्री स्कूल के बच्चों की क्लास ऑनलाइन ही संचालित की जा रही है।
उपशिक्षामंत्री साद बिन सौद अल फहीद ने कई स्कूलों का दौरा करके खुद देखा कि लोग सही तरीके से नियमों और स्वास्थ्य गाइडलाइंस का पालन कर रहे है कि नहीं। उन्होंने बताया कि हम नजदीकी से पता लगा रहे हैं कि सभी स्कूलों में सभी नियमों का पालन किया जाए और सामाजिक दूरी का पालन भी नियमित रूप से किया जाए। नए शिक्षा सत्र में दो सेमेस्टर की बजाय तीन सेमेस्टर की योजना बनाई गई है।
मंत्रालय के अनुसार 25 हजार से अधिक स्कूलों में पूर्ण रूप से वैक्सीनेटिड 6 मिलिय़न छात्रों ने फिर से कक्षाओं में आना शुरू किया है।