सऊदी अरब ने फिर से खोला पवित्र स्थल मक्का मदीना
रियाद, 06 मार्च (हि.स.)। सऊदी अरब ने शुक्रवार से अपने दो पवित्र स्थल मक्का और मदीना को फिर से खोल दिया है। इन्हे कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण बंद कर दिया गया था।
मक्का में अल हरम मस्जिद और मेदिना में अल मस्जिद अल नवाबी को खोल दिया गया है। लेकिन काबा के पास का आंगन जिसे माताफ कहा जाता है और अलसाफा और अल मारवाह के बीच के रास्ते पर लगी रोक को उमराह की यात्रा पर लगे प्रतिबंध की अवधि तक जारी रखा जाएगा। सऊदी अरब प्रशासन का कहना है कि प्रार्थना करने की अनुमति केवल मस्जिद के अंदर ही दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में अब तक कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी लोग बहरीन या कुवैत से आए हैं।