पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों के लिए खुलेगी सऊदी अरब की सीमा
रियाद, 30 जुलाई (हि.स.)। सऊदी अरब की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गई है कि वह पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों के लिए अपनी सीमा को खोल रहा है। कोरोना के कारण बंद की गई इन सीमाओं को 17 महीने बाद फिर से खोला जा रहा है।
पर्यटन मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि वह विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है और 1 अगस्त से पर्यटक वीजा धारकों के लिए प्रवेश पर लगी रोक को भी खत्म कर दिया जाएगा।
ऐसे पर्यटक जो पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं, उनके प्रवेश पर रोक नहीं होगी। इन लोगों को प्रवेश से 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन दिखानी होगी। वर्तमान में केवल सऊदी अरब में रहने वाले प्रतिरक्षित तीर्थयात्री ही उमराह परमिट के लिए पात्र हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण सऊदी अरब की सीमा को बंद कर दिया गया था, जिसे अब 17 महीने बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक अगस्त से सभी निजी और सरकारी कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश करने के लिए और यहां तक की सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने के लिए टीकाकरण कराना अनिवार्य है।