नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ ही सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। विधानसभा की ही तरह इस सीट पर भी 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता उदयनराजे भोसले के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई थी।
चुनाव आयोग ने 21 सितम्बर को महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। हालांकि तब सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई थी।
चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार आयोग को सोमवार को ही सतारा लोकसभा चुनावों को लेकर दायर याचिका को खारिज किए जाने से जुड़ी बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की प्रति मिली है।
सतारा लोकसभा सीट से जीतकर निचले सदन पहुंचे शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने 14 सितम्बर को भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने से पूर्व उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा था।