शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ी

0

नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शाहीन बाग में आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी है। सोमवार को उसकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के साकेत कोर्ट परिसर स्थित निवास पर शाम को छह बजे के बाद पेश किया।

पुलिस ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक से शरजील इमाम की हिरासत की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। पिछले 29 जनवरी को आज तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को शरजील को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया। दिल्ली पुलिस आज उसे दिल्ली ले आई है। पिछले 25 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *