सरदार सरोवर नर्मदा बांध 97 फीसदी भरा, नर्मदा नदी का जलस्तर घटा

0

भरूच/अहमदाबाद, 03 सितम्बर (हि.स.)। गुजरात की जीवन रेखा कहलाने वाला सरदार सरोवर नर्मदा बांध में जलस्तर 134.88 मीटर तक पहुंच गया है। नर्मदा बांध की अधिकतम सतह 138.68 मीटर तक है। बांध की सतह इसकी उच्चतम सतह से केवल 4 मीटर की दूरी पर है। अगर पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो एक हफ्ते में नर्मदा बांध ओवरफ्लो हो जाएगा। वर्तमान में 3.87 लाख क्यूसेक पानी अपस्ट्रीम से आ रहा है। अभी 0.8 मीटर से खोले गए नर्मदा बांध के 10 द्वार भी 1.13 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा।
भरूच में गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी के जल स्तर में भी तेजी से कमी आ रही है। भरूच जिला में भी बाढ़ का प्रकोप खत्म हो गया है। गोल्डन ब्रिज के पास नर्मदा नदी का जल स्तर अब 17.50 फीट पर स्थिर है। पिछले 17 घंटों में 18 फीट पानी उतरा है। बाढ़ का पानी कम होने से किनारे बसे लोगों ने राहत की सांस ली है। नर्मदा नदी के तट पर राज्य का एकमात्र कोविड कब्रिस्तान बाढ़ के पानी में डूबा हुआ था। बाढ़ के पानी में कमी होने पर अब कोविड कब्रिस्तान फिर से खोल दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *