नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह ‘सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को खास तौर पर गुरु नानक देव की 550वें प्रकाश पर्व समारोह को ध्यान में रखकर चलाया गया है। यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2.38 बजे सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी जहां इसका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और हरसिमरत कौर बादल ने भी रेलवे स्टेशन पर ‘सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी को अब सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस और पंजाब के लोहियां खास तक जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे मंत्रालय ने नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदल कर ‘सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस’ कर दिया है।