फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पर मुस्लिमों का हंगामा, थाने का घेराव

0

इस घटना से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। मेरठ में रात में मीटिंग ले रहे एसएसपी अजय साहनी ने तत्काल ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।



मेरठ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर मुस्लिमों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिमों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
फेसबुक पर सरधना निवासी शुभम आर्य की आईडी से फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालने से मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे। बाद में उसने पोस्ट डिलीट भी कर दी, लेकिन बुधवार की देर रात धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और थाने जा पहुंचे। लोगों ने पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी के नेतृत्व में थाने का घेराव किया और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। मेरठ में रात में मीटिंग ले रहे एसएसपी अजय साहनी ने तत्काल ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूर्व चेयरमैन असद गालिब का कहना है कि गुरुवार को उलेमाओं की बैठक बुलाकर इस घटना पर विचार किया जाएगा। सरधना कोतवाली प्रभारी उपेंद्र मलिक का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *