तबीयत बिगड़ी शरद पवार की , 31 मार्च को होगा आपरेशन

0

शरद पवार को गालब्लैडर में समस्याः नवाब मलिक



मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद आज अचानक मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार के गालब्लैडर में समस्या है। इसका ऑपरेशन 31 मार्च को होगा।
शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता का आगामी दो सप्ताह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आपरेशन के बाद शरद पवार आराम करने वाले हैं।
नवाब मलिक ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि शरद पवार की तबीयत रविवार को ही थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। उनके पेट में दर्द था। इसी वजह से चेकअप के लिए उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि उन्हें गालब्लैडर की समस्या है।
नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे लेकिन इस दिक्‍कत के चलते उन्‍होंने दवा बंद कर दी है। उन्‍हें अब 31 मार्च को अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने गालब्लैडर का ऑपरेशन करने का समय दिया है। शरद पवार के आगामी 15 दिनों तक के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *