लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर बरेली में कहा कि देश में रोजगारों की कमी नहीं है। कई जगह वैकेंसी निकलती है लेकिन वहां योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाते हैं। आवश्यकता बदलते जमाने के अनुसार अपने को ढालने की है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में कम्पनियों की मांग के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की कमी है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई गई आर्थिक मंदी के कारण छिन रही हैं। मायावती ने मंत्री के बयान को बहुत ही शर्मनाक बताया है।
बरेली में मीडिया को मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामों की जानकारी देते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि बाजार को मजबूत करने समेत कई क्षेत्रों में प्रभावी कदम सरकार द्वारा उठाये जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी अगले महीने से केंद्रीय श्रम व रोजगार कानून लागू हो जाएगा। इसके बाद श्रीनगर में सौ बेड का एक अस्पताल भी बनेगा। आईवीआरआई सभागार में संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन सौ दिनों में कई ऐतिहासिक फैसले किएहैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में जो फैसले लिए हैं, उससे करोड़ों अकुशल श्रमिक और आम लोग भी लाभान्वितहोंगे।छोटे कारोबारियों को तीन हजार रुपये माह पेंशन योजना लागू कर दी है, सरकार का उद्देश्य न्यूनतम वेतन, पारिश्रमिक और पेंशन हर सेक्टर में लागू करने की है।
रोजगार की कमी नहीं, एक्सपर्ट की कमी
उन्होंने कहा कि मीडिया से ही जानकारी मिल रही है कि ऑटो सेक्टर में मंदी है। देश में आर्थिक मंदी और रोजगार सृजन पर भी चर्चा हो रही है। सरकार इन सभी मुद्दों पर गंभीर है। आर्थिक मंदी से इंकार करते हुए कहा कि महंगाई पर लगाम लगी है। रोजगार की भी कमी नहीं है लेकिन एक्सपर्ट की कमी जरूर है। इस पर भी सरकार कोशिश कर रही है। उन्होंने स्थानीय निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में तेजी लाने का वादा किया।
मायावती ने किया ट्वीट, देश से माफी मांगनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री गंगवार के बयान पर रविवार को मायावती ने ट्वीट किया “ देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केंद्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं, बल्कि योग्यता की कमी है, अति शर्मनाक है, जिसके लिये देश से माफी मांगनी चाहिए।
प्रियंका ने लिखा, न करें उत्तर भारतीयों का अपमान
प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा “ मंत्री जी, पांच साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थी, वो सरकार द्वारा आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं, ये नहीं चलेगा।