मुंबई, 16 जनवरी (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान से शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत पलट गए हैं। गुरुवार को सुबह संजय राऊत ने पत्रकारों से कहा कि वह हमेशा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सम्मान करते रहे हैं। शिवसेना ने भी हमेशा पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का समर्थन किया है।
संजय राऊत ने कहा कि आपातकाल के समय भी शिवसेना ने इंदिरा गांधी का समर्थन किया था। राऊत ने कहा कि इंदिरा गांधी से हर समाज के लोग मिलते थे। करीम लाला पठान समुदाय के नेता थे और सीमांत गांधी के नाम से पहचाने वाले अब्दुल गफ्फार खान के कट्टर समर्थक थे। इसी वजह से उनकी मुलाकात जनहित के लिए इंदिरा गांधी से होती थी। राऊत ने कहा कि वह सभी नेताओं का आदर करते हैं और सबसे आदर की उम्मीद रखते हैं।
उल्लेखनीय है कि संजय राऊत ने एक मीडिया चैनल को साक्षात्कार देते समय कहा था कि इंदिरा गांधी से करीम लाला भी मिला करते थे। करीम लाला अंडरवर्ल्ड के डान रह चुके हैं। संजय राऊत के इस बयान पर पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इन दोनों नेताओं ने इंदिरा गांधी को एक महान नेता बताया और संजय राऊत से तत्काल अपना वक्तव्य वापस लेने की मांग की थी। इन दोनों नेताओं के बयान के बाद तत्काल संजय राऊत ने अपना बयान वापस ले लिया है।