बेंगलुरु में प्रारंभ संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक

0

बेंगलुरू, 19 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से बेंगलुरु में प्रारंभ हुई। स्थानीय चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में सुबह 8.30 बजे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। संघ में हर 3 वर्ष के उपरांत सरकार्यवाह का चयन किया जाता है। वर्तमान सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी का पद पर चौथा कार्यकाल पूर्ण होने वाला है।

 

इस अवसर पर सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि संघ में चुनावी प्रतिनिधि सभा अक्सर नागपुर में आयोजित होती है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार यह बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई है। सह सरकार्यवाह ने बताया कि प्रतिनिधि सभा में 1500 लोग अपेक्षित रहते हैं लेकिन कोरोना का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए पहले से ही ध्यान में रखकर तय किया गया और न्यूनतम आवश्यकता को देखते हुए 450 लोगों को बुलाया गया है। साथ ही तीन दिन के स्थान पर दो दिन की बैठक रखी गई है।

 

वैद्य ने बताया कि संघ कार्य की दृष्टि से 44 प्रांत बनाए हैं, इन प्रांतों के निर्वाचित प्रतिनिधि व अन्य लगभग एक हजार लोग 44 स्थानों से ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे।

संघ की इस बैठक में नये सरकार्यवाह का चयन होने वाला है। वैद्य ने बताया कि शनिवार को सरकार्यवाह चयन के लिए बैठक में हुई चर्चा और निर्णयों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

 

कोरोना महामारी के दौरान हुए सेवा कार्यों की जानकारी साझा करते हुए डॉ. वैद्य ने बताया कि सेवा भारती की ओर से देश के 92 हजार 656 स्थान पर सेवा कार्य संपन्न हुए। इस कार्य को करने के लिए 5 लाख 60 हजार स्वयंसेवक लगे थे। संघ की ओर से पूरे देश में 73 लाख राशन किट बांटे गए, वहीं 4 करोड़ 50 लाख फूड पैकेट का वितरण किया गया।  लॉकडाउन के दौरान संघ की ओर से 20 लाख प्रवासी मजदूरों की सहायता की गई।

संघ शाखा संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए वैद्य ने कहा कि कोरोना संकट के बाद बीते जुलाई से संघ कि 89 प्रतिशत शाखाएं फिर से सक्रिय हुई है। देश में 6 हजार 495 तालुका खंड है, उनमें से 85 प्रतिशत जगहों पर शाखाएं है। वहीं 58 हजार 500 मंडलों में से 60 प्रतिशत स्थानों पर शाखाएं लगती है। अन्य मंडलों से नियमित संपर्क किया जाता है।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *