ट्रंप के भारत आने से हर क्षेत्र में भारत-अमेरिका के संबंध होंगे मजबूत : संधू

0

वाशिंगटन, 15 फरवरी । अमेरिका में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से हर क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे। यह ऐतिहासिक यात्रा होगी।

उन्होंने कहा कि वह खुद को भाग्यवान मानते हैं कि उनके अमेरिका आने के बाद इस तरह की संभावना हुई। दस दिन के अंदर ही ट्रंप भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। इससे दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में संबंधों को मजबूती मिलेगी।

यह सहभागिता दो सरकारों के बीच ही नहीं बल्कि दो देशों के लोगों के बीच है। अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच अच्छे संबंध हमारे संबंधों का आधार हैं। इस यात्रा के दौरान ट्रंप का भारतीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर जा रहे हैं। जो 24-25 फरवरी को होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *