संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ब्रेक शू में लगी आग

0

औरैया, 05 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में बुधवार की रात उस समय भगदड़ मच गई जब वह अछल्दा स्टेशन के समीप पहुंची, तभी उसके पहिए के ब्रेक शू में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।
स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को तत्काल प्रभाव से फफूंद रेलवे स्टेशन पर रोका और यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अछल्दा राजेश सिंह पहुंच गए। पुलिस वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ के साथ आग पर काबू पाया और करीब एक घंटे 20 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि अछल्दा और फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच घसारा के बीच सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पहिए के ब्रेक शू जाम होने के कारण आग लग गई। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही थी। ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर रात करीब 11 बजे रोका गया और करीब एक घंटे 20 के बाद आग बुझाने के बाद आगे के लिए रवाना किया जा सका।
घटना की सूचना पाते ही बिधूना सीईओ मुकेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने हालात को काबू करते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाने में मदद की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *