एसएंडपी ने भी विकास दर 5.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। मूडीज के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भी 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है। एजेंसी ने 2020 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 5.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। एजेंसी ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी का खतरा बना हुआ है, जिससे इस साल आर्थिक ग्रोथ कम रहने की संभावना है। इससे पहले एसएंडपी ने वर्ष 2020 में ग्रोथ रेट 5.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। इससे एक दिन पहले मूडीज ने भी देश का विकास दर कम रहने का अनुमान जताया था।
रेटिंग एजेंसी ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की वजह से एशिया पैसिफिक क्षेत्र में भी आर्थिक ग्रोथ 3 फीसदी से कम रहेगी। एसएंडपी ने कहा कि 2020 में चीन, भारत और जापान की आर्थिक ग्रोथ घटकर क्रमश: 2.9, 5.2 और -1.2 रह सकती है। इससे पहले एजेंसी ने इन देशों की आर्थिक ग्रोथ क्रमश: 4.8, 5.7 और -0.4 रहने का अनुमान जताया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार मूडीज ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान फिर से घटाया था। मूडीज ने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की वजह से वर्ष 2020 में भारत की वृद्धि दर 5.3 फीसदी रह सकती है। मूडीज ने भी पिछले महीने फरवरी में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी रहने की संभावना जताई थी।