समलेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे के तीन कर्मचारियों की मौत, दो डिब्बे पटरी से उतरे

0

दो स्टेशन मास्टर निलंबित, मामले की जांच के आदेश 



भुवनेश्वर, 25 जून (हि.स.)। रायगडा जिले के सिंगापुर रोड व केउटगढ के बीच रेल लाइन पर समलेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंगलवार शाम को ट्रैक मरम्मत करने के काम में लगी इंजन के साथ समलेश्वरी एक्सप्रेस की टक्कर हो गयी। इसके बाद इंजन में आग लगने के साथ-साथ दो बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में मैंटेनन्स इंजन टेक्निशियन सुरेश, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सागर तथा टेक्निशियन गौरीन नाय़डु शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैंटनेन्स का काम कर रहे इंजन के साथ हावडा- जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस टकरा गई। इस कारण इंजन में आग लग गई तथा ट्रेन के लगेज वान व जनरल सेकंड क्लास का डिब्बा पटरी से उतर गया।
इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। ट्रेन के शेष डिब्बों को अलग कर दिया गया है। रायगडा के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी पैसेंजर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग की टीमें पहुंच गयी और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि केउटगुडा व सिंगापुर रोड के दोनों स्टेशन मास्टरों को निलंबित किया गया है। 148 पैसेजंरों को वहां से लेने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा बसों का इंतजाम किया जा रहा है। कमिशनर फार रेलवे सेफ्टी कोलकाता द्वारा इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *