मुझे झूठे मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है : समीर वानखेड़े

0

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र



मुंबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें झूठे मामले में फसाने की साजिश रची जा रही है। इसी वजह से उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर आगाह किया है।

समीर वानखेड़े ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि कुछ लोगों ने क्रुज ड्रग पार्टी मामला दर्ज करने के बाद उनके विरुद्ध साजिश रचना शुरू कर दिया है। हाल ही में कुछ लोगों ने उन्हें जेल में डालने अथवा निलंबित करवाने की धमकी दी थी। इसी साजिश के तहत आज एक शख्स ने उनपर रंगदारी का झूठा आरोप लगाया है। इस मामले को मुंबई में उनके वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारी के पास भेज दिया है। इस मामले पर उनका विभाग ही उन पर कार्रवाई तय करने वाला है, यह उनका विभागीय मामला है। इसलिए इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इस आशय का पत्र उन्होंने आज मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले को भेज दिया है। समीर वानखेड़े के इस पत्र पर मुंबई पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि क्रुज ड्रग पार्टी मामले के गवाह प्रभाकर साईल ने वीडियो जारी कर इस मामले में आर्यन खान को कार्रवाई से बचाने के लिए 25 करोड़ का सौदा किए जाने का आरोप लगाया था। बाद में यह सौदा किरण गोसावी, समीर वानखेड़े, सैम डिसोजा व शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के बीच 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था। इनमें से 8 करोड़ रुपये अकेले समीर वानखेड़े लेने वाले थे और 10 करोड़ अन्य लोग मिलकर लेने वाले थे। लेकिन दूसरे दिन जब इस मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने फोन नहीं उठाया, तब आर्यन खान पर मामला दर्ज किया गया। प्रभाकर साईल के वीडियो के बाद महाविकास आघाड़ी की ओर से समीर वानखेड़े पर मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी वजह से आज शाम समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त पत्र लिखकर सारी हकीकत बताने का प्रयास किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *