मुंबई, 04 जून (हि.स.)। ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म भारत का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म कई मायनों में सलमान खान और उनकी टीम के लिए भी अहम है। सलमान कई साल से ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले दो साल में ट्यूबलाइट (2017) और रेस-3 (2018) को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक रेस्पांस नहीं मिला है। इस लिहाज से भारत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि सलमान के फैंस इस बार उनको अच्छी ईदी देंगे।
भारत का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है, जो इससे पहले सलमान के साथ दो लगातार सुपर हिट फिल्में टाइगर जिंदा है और सुलतान का निर्देशन कर चुके हैं। देखना होगा कि क्या ये जोड़ी इस बार हैट्रिक लगाने में कामयाब होती है या नहीं? टाइगर जिंदा है के बाद सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी परदे पर लौट रही है।
सलमान के बड़े बहनोई अतुल अग्निहोत्री की कंपनी में बनी ये फिल्म कोरियाई फिल्म ओडे टू माई फादर का रीमेक है। इस रीमेक की कहानी देश की आजादी से पहले शुरु होती है और सलमान के किरदार के अलग अलग चार शेड्स नजर आएंगे, इनमें से एक किरदार में वे सर्कस में तमाशा करने वाले बने हैं, तो दूसरे में वे भारत की नौसेना के अधिकारी बने हैं। सुनील ग्रोवर, जैकी श्राफ, दिशा पटानी और सोनाली कुलकर्णी सहायक भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का बजट 120 करोड़ आंका गया है, जिसमें से तीस करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं।
फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि पहले दिन ये फिल्म तीस करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती है। इसके बाद का बिजनेस मीडिया और दर्शकों के रिएक्शन पर निर्भर होगा। फिल्म को बुधवार को रिलीज किया जा रहा है, ताकि ईद की छुट्टी का फायदा मिल सके। फिल्म को पांच दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कोई भी हिंदी फिल्म नहीं है। इसका फायदा भी भारत को मिलेगा। देखना होगा कि भारत की जनता से इस भारत को क्या रिस्पांस मिलेगा।