बीस साल में इतनी कमाई की भाईजान ने

0

सलमान के कैरिअर को देखा जाए, तो उनकी तीन फिल्में टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़), सुलतान (300.45 करोड़) और बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) के नाम शामिल हैं। दो सौ करोड़ के क्लब में आने वाली फिल्मों में प्रेमरतन धन पायो (210.06 करोड़) और किक (231.85 करोड़) के बाद भारत (209.16 करोड़)



मुंबई, 29 जून (हि स)। हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की नई फिल्म भारत ने बाक्स आफिस पर दो सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसके साथ ही एक स्टडी में निकलकर आया है कि पिछले बीस साल में सलमान खान की कमाई 6000 करोड़ तक पंहुच चुकी है। सलमान के कैरिअर को देखा जाए, तो उनकी तीन फिल्में टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़), सुलतान (300.45 करोड़) और बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) के नाम शामिल हैं। दो सौ करोड़ के क्लब में आने वाली फिल्मों में प्रेमरतन धन पायो (210.06 करोड़) और किक (231.85 करोड़) के बाद भारत (209.16 करोड़) के नाम शामिल हैं। सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्मों में एक था टाइगर, दबंग 2, बाडीगार्ड, दबंग, रेड्डी और जय हो के नाम शामिल रहे। ये आंकड़े सिर्फ भारतीय बाक्स आफिस पर सलमान की फिल्मों को लेकर हैं। ओवरसीज मार्केट में सलमान सबसे बड़े सितारों में से माने जाते हैं और उनकी फिल्में बड़ा कारोबार करते हैं। जानकारों का कहना है कि पिछले बीस सालों में सलमान ने जितना कमाई फिल्मों से की है, उससे दोगुनी कमाई विज्ञापनों से होती है। इसके अलावा बिग बास जैसे टीवी शोज से उनकी भारी कमाई होती है। अब उनकी अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान प्रोडक्शन (एसकेएफ) है, जिसमें वे बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, लवयात्री, नोटबुक और भारत फिल्में बना चुके हैं। इस वक्त सलमान खान भारत के बाद प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही दबंग की तीसरी कड़ी में काम कर रहे हैं, जबकि इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करेंगे, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार आलिया भट्ट के साथ होगी। इसकी शूटिंग अगस्त से शुरु होने जा रही है। ये फिल्म गंगा किनारे रहने वाली एक भारतीय लड़की और विदेश से लौटकर आए एक बिजनेसमैन की प्रेमकहानी को लेकर बनेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *