लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन देगी सरकार

0

हड़ताली नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी



पटना, 18 मई (दे.सं.) । राज्य सरकार ने हड़ताली नियोजित शिक्षकों को बड़ी रहत दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर राज्य में जारी लॉकडाउन पीरियड का पूरा वेतन हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों को देगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने मंगलवार को अपना आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र है कि लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान सभी शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को किया जायेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखा गया है। राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन की अवधि में बंद संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से सभी प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के शिक्षकों और पुस्तकालय कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हड़ताल में जाने की तिथि से या इस तिथि से पहले जिस तिथि को शिक्षक या पुस्तकालयध्यक्षों ने योगदान किया हो, उस अवधि को भविष्य में अवकाश अवधि में कार्य करने के उपरांत सामंजन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से अलग से निर्गत किये जायेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *