सेल घाटे वाली तीन इस्पात इकाइयों को नहीं करेगी बंद : चेयरमैन
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) घाटे वाले अपने तीन इस्पात संयंत्रों को बंद नहीं करेगी। सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि कंपनी को यदि इन इस्पात संयंत्रों के लिए खरीदार नहीं मिलता है, तो भी वह इन्हें बंद नहीं करेगी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के अलॉय स्टील प्लांट (एएसपी), तमिलनाडु के सेलम स्टील प्लांट (एसएसपी) और कर्नाटक स्थित विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट (वीआईएसपी) को बेचने की मंजूरी दी थी। इन तीनों संयंत्रों का कुल घाटा पिछले वित्त वर्ष में 370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने सेल की इन तीनों इकाइयों की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। हालांकि, रुचि पत्र जमा कराने की तारीख तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। सेल के चेयरमैन चौधरी ने कहा कि विनिवेश की प्रक्रिया चल रही है। हम इन तीन विशिष्ट इस्पात इकाइयों को बंद नहीं करेंगे। इन तीनों इकाइयों में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,972 है।