सैफ-करीना फिर साथ-साथ

0

लंदन में ही सैफ के साथ करीना भी इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। सैफ के साथ करीना इससे पहले विशाल भारद्वाज की ओंकारा, यशराज की टशन और करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म कुर्बान में साथ काम किया था। ओंकारा को छोड़कर इस जोड़ी की कोई फिल्म नहीं चली। करीना कपूर पिछले दिनों इरफान के साथ वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम से अलग होने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं।



मुंबई, 18 जून (हि स)। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों पूरे परिवार के साथ लंदन में हैं। रविवार को सैफ अली खान विश्व कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने भी पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान लंदन में अपनी नई फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग करने पहुंचे हैं। उनके साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी हैं, जो इस फिल्म में उनकी बेटी का रोल कर रही हैं। सैफ के साथ फिल्म में तब्बू भी हैं लेकिन अब एक और जानकारी मिली है कि करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और एक मेहमान का रोल कर रही हैं।
लंदन में ही सैफ के साथ करीना भी इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। सैफ के साथ करीना इससे पहले विशाल भारद्वाज की ओंकारा, यशराज की टशन और करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म कुर्बान में साथ काम किया था। ओंकारा को छोड़कर इस जोड़ी की कोई फिल्म नहीं चली। करीना कपूर पिछले दिनों इरफान के साथ वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम से अलग होने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं।
कहा जाता है कि डेट और रेट को लेकर करीना और फिल्म मेकर के बीच मामला नहीं जमा। करीना इन दिनों करण जौहर की कंपनी में बन रही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दलजीत दोसांझ के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा वे एक टीवी डांस शो में भी पहली बार जज की भूमिका में नजर आएंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *