बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी

0

पटना, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सईद शाहनवाज हुसैन और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद के लिए गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं। दोनों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन नहीं दाखिल किया था। ऐसे में पहले से ही दोनों की जीत तय मानी जा रही थी।

बिहार विधान परिषद का प्रमाण पत्र मिलने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधान परिषद के लिए हुए चुनाव का आज परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें बिहार विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष महसूस कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का हृदय से आभारी हूं।

 शाहनबाज ने कहा कि वर्ष 1986 से मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जब भी और जो भी जिम्मेदारी मिली, अब तक बखूबी उसका निर्वहन करता आया हूं। आगे भी पार्टी के भरोसे को कायम रखने के लिए कोई कसर नहीं रहने दूंगा ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *