शाहीन बाग हिंसा की गाज साउथ ईस्ट डीसीपी पर गिरी, हटाये गये चिन्मय बिस्वाल
नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। शाहीन बाग में पिछले एक महीने से अधिक समय से चल रहे प्रदर्शन की गाज रविवार को साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल पर गिर गई है। 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।
जिले के सबसे सीनियर अफसर एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश को अगले आदेश तक जिले के डीसीपी पद की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से संभालने का आदेश दिया गया है। यह कदम रविवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद उठाया गया है। पिछले दो दिनों से लगातार चुनाव आयोग की टीम शाहीनबाग इलाके में पहुंचकर हालात का जायजा ले रही थी। चुनाव आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय या दिल्ली पुलिस आयुक्त नियमित रूप से डीसीपी के रूप में उपयुक्त अधिकारी की तैनाती करने के लिए तीन नामों का एक पैनल चुनाव आयोग को भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 50 दिनों से शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण कालिंदी कुंज रोड भी बंद है और हर दिन लाखों लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जेवर के रहने वाले नाबालिग ने पहले जामिया के एक छात्र को गोली मार दी थी। उसके बाद शनिवार को पूर्वी दिल्ली निवासी कपिल गुर्ज्जर ने प्रदर्शकारियों के सामने दो राउंड गोलियां चलाई थीं। उसके बाद से लगातार शाहीनबाग इलाके में हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के हालात का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।