शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला 2 दिन की पुलिस कस्टडी में

0

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने उसे रविवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

कपिल गुर्जर ने पिछले एक जनवरी को शाहीन बाग में हवा में फायरिंग की थी। लोगों ने कपिल गुर्जर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है और वह अपने दोस्त से बंदूक उधार लेकर शाहीन बाग पहुंचा था। फायरिंग के समय वह जय श्रीराम के नारे लगा रहा था।
इसके पहले भी 30 जनवरी को जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने गोली चलाई थी। उसे मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसकी गोली से शादाब नामक छात्र घायल हो गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *