बाहुबली शहाबुद्दीन ने ‘तन्हाई’ में रखने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट से की

0

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि शहाबुद्दीन की याचिका पर गौर करें।



नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा गया है कि उसे जेल में एकांतवास में रखा गया है ? क्या उसे हमेशा एकांतवास में रखा जाएगा? मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि शहाबुद्दीन की याचिका पर गौर करें।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ किया कि उससे किसी को खतरा है या उस पर खतरा है? ये तय करना अदालत का काम नहीं है। 15 फरवरी, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। बिहार के सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और तीन बेटों को गंवा चुके चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ये मांग की थी कि शहाबुद्दीन को बिहार से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *