गाजियाबाद पुलिस का फरमान-सड़क पर शराब पीते पकड़े गए तो लगेगा गुंडा एक्ट

0

पुलिस ने चार घंटे अभियान चलाकर खुले स्थान पर शराब पी रहे 327 लोगों को पकड़ा 



गाजियाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को फरमान जारी करके चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, शराब के ठेकों के बाहर या अन्य खुले स्थान पर दूसरी बार शराब पीते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस इन दिनों ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चला रही है। यह अभियान अभी तक तीन-चार बार अभियान चलाया चुका है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग खुले में शराब पीते हुए पकड़े गए। शनिवार की देर रात्रि भी अभियान चलाया गया जिसमें कुल 327 लोग पकड़े गए। यह लोग सड़कों पर, शराब ठेकों के बाहर गाड़ियों, दुपहिया वाहनों पर बैठकर या झुंड के रूप में बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि से समाज में बेहद खराब संदेश जाता है और कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि कि अब चेतावनी दी गई है यदि अब तक पकड़े गए लोगों में से कोई व्यक्ति दोबारा खुले में शराब पीते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई के साथ ही गुंडा एक्ट भी लगाया जायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *