भूमि पूजन में शामिल हुईं साध्वी उमा भारती, कहा- ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं’

0

अयोध्या, 05 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अगुवाओं में शामिल रहीं साध्वी उमा भारती अब श्रीराम जन्मभूमि पूजन समारोह का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। अब वह अयोध्या भूमि पूजन समारोह स्थल पहुंच चुकी हैं।
उमा भारती ने कहा है कि ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं।’ मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, इसलिए मैं कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी।
 बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा था कि भूमि पूजन के मेहमानों की लिस्ट से मेरा नाम हटा दिया जाय। वे अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी। उमा भारती ने लिखा था कि ‘जब से मैंने अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं। इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी।
 उमा भारती ने लिखा था, ‘मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी, सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे। इसलिए मैं उस स्थान से दूर रहूंगी। ऐसे में नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करूंगी।
 उन्होंने कहा था कि मैंने श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अधिकारियों और पीएमओ को जानकारी दे दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के वक्त उपस्थित समूह की सूची से मेरा नाम अलग कर दें। हालांकि,श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन स्थल पर पहुंची उमा भारती का मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया। हालांकि पहले उमा भारती ने प्रधानमंत्री के जाने के बाद रामजन्म भूमि जाने की बात कही थी,अब उमा भारती भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *