नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने का ऐलान किया है। शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक गठजोड़ नहीं बल्कि भावनात्मक गठबंधन है, जो पंजाब और सिखों के हित के लिए है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बादल ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शिअद को 100 साल होने वाले हैं और हमें सिख संगत का समर्थन हासिल है । उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व जो कहेगा, शिअद पंजाब और दिल्ली की इकाई वैसै ही करेगी।
नड्डा ने शिअद के समर्थन के लिए बादल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकाली दल के साथ हमारा पुराना और मजबूत गठबंधन है। देश की आवश्यकता पर शिरोमणि अकाली दल हमेशा आगे आता रहा है और भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल होता रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए वह शिअद को धन्यवाद देते हैं।
नड्डा ने कहा कि वह ये विश्वास दिलाते हैं कि यह गठबंधन आगे भी मजबूती से चलेगा। हमें आशा है कि दिल्ली चुनाव में सिख समुदाय का भाजपा को पूरा समर्थन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि शिअद ने इससे पहले अकेले दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था । उसने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को इसका कारण बताते हुए कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन बना रहेगा किंतु दिल्ली में वह अकेले विधानसभा चुनाव में उतरेगी।