एनआईए की हिरासत में भेजे गए सचिन वाझे 25 मार्च तक

0

मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में गिरफ्तार सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को रविवार को स्पेशल कोर्ट ने 25 मार्च तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है।
एंटीलिया बंगले के पास 25 फरवरी को स्कार्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए ने 13 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार देर रात को सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। वाझे को रविवार को एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में एनआईए के वकील ने कहा कि जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार किसी गहरी साजिश के तहत खड़ी की गई थी। सचिन वाझे सहित 7-8 लोग इस साजिश में शामिल थे। इस मामले में गहन जांच के लिए सचिन वाझे की 14 दिनों की हिरासत आवश्यक है।
सचिन वाझे के वकील ने बचाव में दलीलें पेश करते हुए कहा कि सचिन वाझे खुद इस मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन स्पेशल कोर्ट ने एनआईए की मांग और सचिन वाझे के वकील की दलीलें सुनने के बाद उनको 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार कोर्ट की सुनवाई के बाद एनआईए टीम सचिन वाझे को लेकर अपने कार्यालय पहुंची है। कार्यालय में सचिन वाझे और सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच के कम से कम आठ अधिकारी-कर्मचारी एनआईए की रडार पर हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *